मोबाइल व्लॉगिंग के लिए सबसे अच्छा ट्रिपॉड स्टैंड - Best tripod stand for mobile vlogging

 

Best tripod stand for mobile vlogging thumnail image
Best tripod stand for mobile vlogging


जब आप व्लॉगिंग करने का सोचते है तो अक्सर दिमाग में Tripod का भी ख्याल आता हैं। और आपको नहीं पता है कोनसा Tripod खरीदे कम कीमतों में तो मैंने इस लेख में विस्तार रूप से बताया है। तो आप इस लेख को अंत तक पढ़ कर समझ सकते है और काम दामों में एक अच्छा Tripod खरीद सकते हैं। 

इस लेख में मैंने दो Tripod बताया है, एक  सिर्फ मोबाइल के लिए ही उपयोग कर सकते हैं। और दूसरे में आप मोबाइल और कैमरा दो लिए बना हैं।  चाहे तो मोबाइल में लगा कर वीडियो रिकॉर्ड करिये या कैमरा में ये दोनों Device में अच्छा काम करता हैं। और इसमें ऐसी गृप बना हुआ हैं की आपका डिवाइस जल्दी और भारी जोर के बिना गिर नहीं सकता हैं। और अधिक जानने के लिए निचे वाले लाइन पढ़े। 


#Best tripod for mobile vlogging 

  1. Mobilife 

इस ट्राइपॉड का नाम Mobilife हैं इसमें दो रंग है काला और उजला और इसके अंदर बहुत ही अच्छा फीचर्स हैं ये एक तरह का सेल्फी स्टिक भी और tripod भी हैं। इन दोनों में फीचर्स same हैं। आप जो चाहे वो रंग का चयन करे और खरीद सकते है ये ज्यादा तर ऑनलाइन ख़रीदा जा सकता है और किसी बजार में जाने से पहले आप अपने मोबाइल में ही देख सकते है। ये ज्यादा कीमतों का भी नहीं यही कोई पांच या छे सो के बिच के हो सकता। बाजार में कीमत घटते बढ़ते रहता तो कम भी हो सकता है या ज्यादा भी हो सकता तो घबराने का नहीं हैं। अगर खरीदना चाहते हैं तो खरीद सकते हैं। इस ट्राइपॉड स्टैंड में ब्लूटूथ का भी फीचर है जो मुझे अच्छा लगा। बस इस में ये खराबी है की ये स्टैंड सिर्फ मोबाईल के लिए ही इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें डीएसएलआर टाइप का कैमरा नही लगा सकते हैं।  निचे इसका Details है। अच्छा लगा तो इसे  जरूर ख़रीदे और एक अच्छे इस्तेमाल में लाये। 


Product Details

Brand 

Hoteon

Colour

Black/White

Compatible Device

Smartphone

Special Feature

Collapsible

Tripod Head Type

Cradle Head

Bluetooth

Yes 



  1. Gorilla Tripod 

इस ट्राइपॉड में आप मोबाईल और कैमरा दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं ये थोड़ा छोटा है लेकिन मजबूती और मोबाईल रखने का ग्रीप काफी अच्छा है जिस से आपका मोबाईल झटके मे जल्दी गिर नही सकता है। इसमें एक ही रंग का अभी उपलब्द है वो है काला। ये स्टैंड आप किसी तरह से तोड़ मोड़ के रख सकते हैं जैसा आप चाहे इनको वैसा मोड़ के आप अपने हिसाब से पकड़ सकतें हैं। ज्यादा वजन भी नहीं आप इनको काफी समय पकड़ कर विडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ नहीं। लम्बाई का बात करें तो ये मुस्किल से एक या डेढ़ फीट का हैं और मोबाईल को पकड़ने के लिऐ अलग गोल आकार का हैं जिसे अपने हिसाब से सेट कर सकतें हैं। कैमरा के लिए अलग है बोले तो गोल आकार वाले को घुमा घुमा कर निकाल ले ओर कैमरा वाले स्क्रू मे अपना कैमरा फिट कर ले। फिर उसे जैसे भी सही लगता है वैसे पकड़ कर अपना विडियो और तस्वीर कैप्चर कर सकतें हैं।


ये भी पढ़े :

व्लॉगिंग क्या है और व्लॉगिंग कैसे करें

Safe Folder में डाक्यूमेंट्स कैसे रखे

मोबाइल से फ्री में लोगो डिजाईन कैसे करे


अगर यह जानकारी पढ़ के अच्छा लगा तो आप हमें कमेंट्स बॉक्स में कमैंट्स कर के बता सकते है, और कोई सवाल है तो वो भी पूछ सकते हैं।  मुझे आशा है की आप ये ब्लॉग पढ़ के समझ गए होंगे। 


Connect Us:

Facebook | Instagram | Twitter | LinkedIn | Pinterest



Post a Comment

0 Comments