ब्लॉग क्या हैं - Blog Kya Hai in Hindi
ब्लॉग क्या है। इसके बारे में हम बहुत सरल भाषा में जानेंगे और इसके फायदे और नुकासन भी बताएँगे तो ये post को जरूर पूरा पढ़े। ब्लॉग एक प्रकार का डायरी का काम करता है। जैसे हम अपने कोई भी विचार अपने डायरी में लिखते है वैसे ही अपने ब्लॉग में भी लिखते है। बस इस में फर्क ये है की अपने विचार ब्लॉग के माध्यम से इंटरनेट पर लिखते है, और डायरी से बिलकुल अलग है। लिखने का वही विधि है बस ये ऑनलाइन लिखते है और डायरी ऑफलाइन लिखते है। इंटरनेट पर ब्लॉग लिखने का बहुत फायदा है। फायदा ये है की आपके विचार अच्छे लगे तो आपका ग्राहक बन सकता है बिलकुल दुकान की तरह। जैसे जैसे आप अच्छे विचार ब्लाग पर साझा करते जायेंगे वैसे वैसे आपका ऑडियंस बढ़ने लगेगा। ब्लॉग से आप अच्छे खासे पैसा कमा सकते हैं। शुरुआत के समय में ब्लॉग्गिंग सीखना पड़ेगा। ज्यादा परेशान होने की बात नहीं है, इस लेख में सब स्टेप बय स्टेप सिखाया जाएगा।
ब्लॉग क्या है (Blog kya hai) ब्लॉगिन्ग कैसे करे। जैसे आपको कुछ जानकारी नहीं रहता है तो आप गूगल पर वो जानकारी खोजने का कोशिस करते है। और वो जानकारी शब्द, तस्वीर और वीडियो के रूप में मिलता है। जैसे ही अपने हिसाब से अच्छे विचार पर क्लिक करते है तो एक वेबसाइट खुल जाता है और उसमें आपके जरुरत मंद लेख रहता है। उसे ही ब्लॉग कहते है, वासे ही बहुत सारी जानकारी उस से related आपके गूगल सर्च में आते हैं जो आपको अच्छा लगता है उस पर click कर कर पढ़ते है चाहे वो शब्द में हो या तस्वीर में, कही कही तो शब्द को अच्छे से समझाने के लिए तस्वीर का भी प्रयोग कर के समझाया जाता है ताकि लोगो को अच्छे से समझ में आये। उसे ही blog कहते है।
ब्लॉग और ब्लॉग्गिंग में क्या अंतर है - Blog and Blogging difference
जो इस लेख में आप ऊपर पढ़े, वो ब्लॉग है और निचे जो भी पढ़ेंगे वो भी ब्लॉग ही है। मतलब की ये पूरा लेख शुरू से अंत तक ये ब्लॉग है, और इसे Blog ही कहते है। फिर आप पूछेंगे Blogging किसे कहते है। आपको सरल भाषा और बिलकुल कम शब्दों में बताएँगे। जो पूरा लेख लिखते है, समय समय पर update करते रहते है अपने वेबसाइट पर उसे ब्लॉग्गिंग कहते जैसे आप अभी eLelo पर अपने हिसाब के जानकारी पढ़ रहे। ऐसे ही इंटरनेट पर बहुत सारे वेबसाइट देखने को मिलेगा। जहा से आप अपना जानकारी पप्राप्त कर सकते ये बिलकुल free है। तो ये लेख अच्छे से और अंत तक पढ़े आपको सभी जानकारी मिल जायेंगे, blog kya hai से related बस आपको थोड़ा सा पढ़ने में वक्त देना होगा।
जब आप कुछ भी नए सीखते है तो उसमें पहले समय थोड़ा जयदा समय देना पढता है और अपने मन को एक जगह बनाये रखना होता। तब जाके आपको उस field में सफलता मिलता है। तो ये post जरूर पढ़े।
ब्लॉग्गिंग कैसे सीखे - Blogging Kaise Sikhe
ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपको पहले इसमें रूचि (Interest) जगाना पड़ेगा। ताकि आपको अच्छा लगे और ब्लॉग्गिंग कर सके। आपने बचपन में या अभी भी सुनते होंगे की “गुरु बिना ज्ञान कहा” इसलिए जो ज्ञान लेना चाहते है तो आप उस क्षेत्र (field) में शामिल होने का कोशिश करे। ताकि उस क्षेत्र से आपको ढेर सारे जानकारी मिले। Blogging kaise sikhe से related आप इंटरनेट पर खोजे आपको बहुत सारे जानकारी मिल जायेंगे। लेकिन इस post में आपको सभी जानकारी मिलेंगे ब्लॉग्गिंग कैसे करे, blog kaise likhe सभी जानकारी मिलेंगे। आप फेसबुक में ब्लॉग से रिलेटेड ग्रुप में जुड़ सकते है ताकि वहा से आपको मदद मिलता रहे। और Quora पर आप ब्लॉग से related जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ब्लॉग के प्रकार - Types of Blog
वैसे देखा जाये और बताया जाये तो ब्लॉग अनेक प्रकार के हो सकते है और बनाया भी जा सकते है, लेकिन कुछ मुख्य कैटोगरी आपको बताएँगे।
- Personal Blog - निजी ब्लॉग
- Group Blog - समहू ब्लॉग
- Niche Blog - विषय ब्लॉग
- Multi Niche Blog - कई विषयो पर बना ब्लॉग
- Micro Niche Blog - माइक्रो ब्लॉग
- Corporate Blog - कॉर्पोरेट ब्लॉग
- Affiliatae Blog - एफिलिएट ब्लॉग
- Media Blog - मीडिया ब्लॉग
इस में से आप कोई एक केटेगरी पर ब्लॉग लिख सकते है। या आपको जिस चीज में ज्यादा रूचि है तो उस पर आप ब्लॉग लिख सकते सकते है। चाहे वो कहानी हो या कुछ ऑनलाइन के माध्यम से लोगो को आप सीखना चाहते है। जैसे आप पढाई कर रहे है तो आप पढाई से सम्बंधित ब्लॉग सकते है। ब्लॉग।
क्या ब्लॉग से पैसा कमा सकते है - Earn Money from Blog
kya blog se paisa kama sakte hai जी हाँ ब्लॉग से पैसा कमा सकते है लेकिन इतनी जल्दी नहीं, तो कब ब्लॉग से पैसा कमा सकते है। ब्लॉग से पैसा कमाने के लिए आपको थोड़ा धैर्य रखना पड़ेगा। धैर्य इसलिए बोले की आपको शुरुवात में अच्छे से ब्लॉग पर काम करना पड़ेगा। और आपको इसके बारे जानकारी हासिल करना पड़ेगा। ताकि आप अच्छे से ब्लॉग्गिंग कर सके। पैसा कमाने के लिए आपको ब्लॉग पर खुद का ओरिजिनल कॉन्टेंट होना चाहिए, और उसके नियम का पालन करना पड़ेगा तभी जाके आपको पैसा मिलेगा। बिना किसी का contents कॉपी किये ही और ये ध्यान रखे की आपके लेख में जरुरी शब्दों हो न की उलझाने वाले शब्द। जब हम कोई काम करते है तो उसके बदले हमें पैसा मिलते है उसी प्रकार ब्लॉग है। जब आप ब्लॉग पर अच्छे से काम करोगे तो उसके बदले अच्छा पैसा मिलेगा।
ब्लॉग लिखने का फायदा ये हैं की आप घर बैठे ब्लॉग लिख सकते है। और ब्लॉग से ढेर सारे पैसा कमा सकते हैं। चाहे तो आप अपने मोबाइल से ब्लॉग लिखे या कंप्यूटर से लिखे। जब आप मोबाइल से लिखेंगे तो आपको थोड़ी बहुत परेशानी आएगी। कंप्यूटर में तो सभी को पता है उसका स्क्रीन बड़ा और उसमे देखने को अलग ही मिलता है इसलिए कंप्यूटर में आसान लगता है। अगर आप के पास कंप्यूटर नहीं है तो आप मोबाइल भी ब्लॉग लिख कर पैसा कमा सकते है, लेकिन आपके contents में दम होना चाहिए। आपने सुना होगा की “Content is king” इसलिए अपने कंटेंट्स को फ्रेश और ओरिजिनल रखे। ताकि आपके विचार को लोग गूगल पर खोजे। आपके जैसे लोग इस दुनिया में बहुत है और आपके विचार भी लोग पसंद करते है, तो अपना कंटेंट्स सही रखे सफलता मिलेगी, और हर सफल चीज थोड़ा समय लेता है।
ब्लॉग कैसे बनाये - Blog kaise banaye in hindi
आपको नहीं पता है ब्लॉग कैसे बनाते है, तो इस लेख में आपको पता लग जाएगा। अगर आपके पास पहले से ही जीमेल खाता (Gmail Account) है, तो उस जीमेल खाता से डायरेक्ट लॉगिन करके ब्लॉग वेबसाइट बना सकते है। लेकिन ब्लॉग बनाये कहा। ब्लॉग आप बिलकुल फ्री में बना सकते है बिना पैसे खर्च किये। अगर आप ब्लॉग शुरू करना चाहते है तो मैं तो यही बतांऊगा। शुरुवात में आप blogger पर ही ब्लॉग बना कर काम करे। यहाँ आपको सिखने का भी समय मिलेगा और खर्च भी नहीं होगा। Domain खरीदना चाहते है तो खरीद भी सकते। 500 सौ से लेकर 800 सौ के बिच एक अच्छा डोमेन मिल जायेगा। नहीं तो आप ब्लॉगर पर ही काम करे। ब्लॉगर गूगल का ही प्रोडक्ट है तो इसमें ज्यादा कुछ परेशानी भी नहीं होगा।
तो चलिए शुरु करते है एक नया ब्लॉग कैसे बनते है। निचे कुछ तस्वीर है, देख कर ब्लॉग बना सकते हैं।
ये पढ़े : WebP Format क्या है JPEG, PNG से WebP में कैसे बदले- Google में search करे blogger
- ब्लॉगर सर्च करने के बाद पहले वाले लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद कुछ ऐसे देखने को मिलेगा। फिर Create Your Blog पर क्लिक करें।
- जीमेल खाता है, पहले से तो उस जीमेल खाता को चुने। अगर नहीं है तो जीमेल खाता बना लें
- अपने ब्लॉग का नाम लिखें। और NEXT पर क्लिक करें।
- फिर यूजरनाम लिखे जो उपलब्ध हो। और SAVE पर क्लिक करें।
और आपका ब्लॉग बन कर तैयार हो गया। उसके बाद अपने ब्लॉग का सेटिंग करे सही जानकारी डाले। डिक्रिप्शन लिखे जिस से रिलेटेड ब्लॉग बनाए हैं।
चाहे तो ब्लॉग्गिंग आप पार्ट टाइम कर सकते है। क्यूंकि सुरुवात में आपको बोरिंग लग सकता है, और धीरे धीरे इसमें अपना रूचि जगा सकते है। जब आप कुछ ब्लॉग लिख लेते है तो आप अपने ब्लॉग को गूगल में सर्च कर के देखे। जब आपका ब्लॉग गूगल में दिखने लगेगा तो आपको अंदर से गर्व महसूस होगा की हम भी अच्छे कर रहे हैं। फिर आपको ब्लॉग्गिंग करने में मजा आने लगेगा। जिस से आप और अच्छे से ब्लॉग्गिंग कर सके। ये जो लेख पढ़े आप ये ब्लॉग ही है। ब्लॉग लिखने के लिए आप हैडलाइन और सुबहेडिंग देना न भूले।
ये पढ़े :
- व्लॉगिंग क्या है और व्लॉगिंग कैसे करें
- कंप्यूटर में इंटरनेट कैसे चलाये
- Computer या Laptop में Password कैसे लगाए
अगर यह ब्लॉग पढ़ कर अच्छा लगा तो टिप्पणी (comment) करके जरूर बताये। मेरा अनुरोध है की eLelo पर दुबारा आकर जरूर पढ़े। यहाँ आपको Technology, Products, Review, Internet और Computer इत्यादि के बारे पढ़ने को मिल;मिलेगा।
0 Comments