जैसा की आप सब जानते है। जब हम स्नान करके आते है तब हमारे बाल बहुत गिले रहते हैं। और हम उसे तोलिया या किसी कपडे के सहायता से सुखाने की कोशिश करते है फिर भी हम अपने बालो को जल्दी नही सुखा पाते हैं। तो उसके लिए मार्केट में हेयर ड्रायर मशीन आया हैं जिसके सहायता से हम अपने बालों को बहुत आसानी से और जल्दी सुखा सकते हैं। हेयर ड्रायर का काम उस वक्त बहुत जरुरी होता हैं जब स्नान करके जल्दी-जल्दी में कही जाना होता है तो हमारे बाल गिला होने के कारन सही से सेट नही हो पता है और बहुत खराब लगता है देखने में तो हमें इस ड्रायर के मदद से सेट कर सकते हैं।
इस हेयर ड्रायर से आप अपने हिसाब से बहुत ही अच्छे तरीके से अपने बाल को स्टाइलिश बना सकते हैं। और इसे महिला और पुरुष भी इस्तेमाल कर सकते हैं। चाहे आपका बाल लम्बा हो या छोटे जैसे आप बाल को स्टाइलिश बनाना चाहेंगे वैसे बना सकते है। कई ड्रायर में गर्म हवा भी रहते है और कई में ठंडे किसी में तो दोनों रहते है एक साथ ही बस आपको बटन दबाना है जिस हवा के साथ बाल को सही तरीके से सेट कर सके। गर्म हवा चाहिए तो गर्म हवा वाले बटन दबाये और ठंडे हवा चाहिए तो ठंडे हवा वाले बटन दबाये। ऐसे करके आप अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकते है।
कोनसा कंपनी का हेयर ड्रायर अच्छा हैं
आजकल मार्केट में काफी कंपनी आ गया जो एक दुसरे से थोडा बहुत मिलता जुलता हैं लेकिन आपको सही प्रोडक्ट का पहचान जरूर होना चाहिए ताकि आप नकली से दूर रहे है और आपको नुकसान का सामना न करना पड़े। अगर आप हेयर ड्रायर लेना चाहते है तो इस लेख को आखरी तक जरुर पढ़े ताकि आपको अच्छे जानकारी मिल सके। निचे आपको कुछ ब्रांड के ड्रायर देखने को मिलेगा उसे पढ़ कर आप खरीद सकते है और घर में अपने बालो के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये पढ़े: Google Translate क्या है इसे कैसे इस्तेमाल करें
PHILIPS -
इस में आपको एक से अनेको रंग के ड्रायर देखने को मिलेगा, अपने पसंद से चुन सकते हैं आपको कैसा रंग का चाहिए। लेकिन हम Philips Hp8142/00 के बारे में बताएँगे। सबसे पहली बात की ये ज्यादा वजन के नही है। और इसमे दो स्पीड सेटिंग्स, दो फ्लेक्सिबल स्पीड सेटिंग्स, दो हीट सेटिंग्स, 1000W, और दो साल की वारंटी है। जब आपके ड्रायर दो साल अंदर में ख़राब होता हैं तो आपको कंपनी उस ड्रायर को ठीक करके देंगे या उसके बदले एक नया दे सकते हैं। ये बहुत ही अच्छा ड्रायर है और इसके कीमत भी कम हैं। मुझे तो इसका फीचर बहुत अच्छा लगा। इसे आप कही भी ले जा सकते हैं अपने बैग में और ये बिजली भी कम खपत करता हैं। वैसे philips एक बहुत बड़ा कंपनी है तो इस पर सक नहीं कर सकते है। मेरे हिसाब से तो फिलिप्स बेहतर हैं बाकि आप अपने हिसाब से खरीद सकते हैं।
ये पढ़े: बिना फ्रंट फ्लैशलाइट का WhatsApp video call कैसे करे
Choaba -
ये भी काफी अच्छे ब्रांड है, इसका ड्रायर काफी सस्ते में अच्छा काम करता हैं। इस ड्रायर का मुझे पकड़ने वाला हैंडल अच्छा लगा। जो की बहुत आसानी से पकड़ कर इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। और इसमे दो नोजल है जो बालों को अच्छे तरीके से बाल के जड़ के पास नोजल रख कर सेट कर सकते है। इसका फीचर्स अच्छा है कम कीमत के मुताबिक। इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने बिजली बोर्ड से कनेक्ट करे फिर दिए हुए बटन को दबा कर यूज़ कर सकते है। इसमे दो बटन हैं जिसमे एक बटन से स्पीड कम और ज्यादा होता हैं। वही दुसरे बटन से गर्म हवा निकलती है। निर्भर करता है आप पर उसे कैसे इस्तेमाल करें।
Key Features:
- 2 Heat Settings
- 2 Speed Settings
- Wattage: 2000W
- 2 M Cord Length
ये भी पढ़े :
अगर यह जानकारी अच्छा लगा तो कृप्या कमैंट्स करके जरूर बताये। आप eLelo पर दुबारा आकर अपने रुची का लेख पढ़ सकते हैं। हमें Social Media पर जरूर फॉलो करे।
0 Comments