![]() |
बिना फ्रंट फ्लैशलाइट का WhatsApp video call कैसे करे |
usb लाइट अपने स्मार्ट फ़ोन में कनेक्ट करे और कम लाइट में भी अच्छे लाइट के साथ विडियो कॉल का भरपूर आनंद ले।
USB लाइट अपने मोबाइल में कैसे कनेक्ट करे -
Usb लाइट कनेक्ट करने के लिए आपको कुछ एक्सट्रा प्रोडक्ट का होना जरुरी है जिसको कनेक्ट करने के बाद आप अपने स्मार्टफोन में फ्रंट लाइट न ऑन होने के बाद भी एक एक्स्ट्रा लाइट का उपयोग करके कॉल कर सकते हैं। इसमें आपको दो प्रोडक्ट बाहर से खरीदना पड़ेगा। जो की बहुत कम मूल्य का हैं। एक OTG Adapter और एक Led Light (USB Light) का होना जरुरी है तभी आप व्हाट्सप्प या किसी और वीडियो कॉलिंग एप्प पर लाइट के साथ कॉल कर पाएंगे। और usb कनेक्ट करने के लिए किसी स्मार्टफोन में इसका ऑप्शन पहले से ही इनेबल रहता है और किसी मोबाइल के अंदर सेटिंग में जाकर otg सर्च कर के उस ऑप्शन को इनेबल कर सकते हैं।
ये पढ़े: व्लॉगिंग क्या है और व्लॉगिंग कैसे करें
आवश्यक सामान :
- OTG Adapter
- Led Light (USB Light/Laptop)
OTG Adapter -
OTG अभी के समय में लगभग सभी लोगो को पता होगा और जिसको नहीं पता है तो उसे भी इस लेख में पता हो जायेगा। मैं इसे बहुत कम शब्दो और आसान भाषा में बता दू की आपके स्मार्टफोन के चार्जिंग के पिन की तरह ही उसके अगले हिसा होता है और उसके पीछे का हिसा बिलकुल डाटा केबल usb की तरह होता हैं। इन दोनों को मिला दे तो एक OTG Adapter बन जाता हैं। इसे usb भी कहते है।
LED Light/USB Light -
इस लाइट को आप लैपटॉप लाइट भी कह सकते है। जैसे किसी लैपटॉप के कीबोर्ड में लाइट नहीं रहता है तो इस यूएसबी लाइट को अपने लैपटॉप में कनेक्ट कर के इस्तेमाल कर सकते है चाहे रात के अंधेरो में हो या कम रौशनी में जब आप अपने डिवाइस के साथ काम करते है तब इसे कनेक्ट कर के कीबोर्ड देखने में आपको मदद करेगा। ये लाइट आपको किसी दुकान में भी मिल सकता हैं। आजकल तो ऑनलाइन शॉपिंग लगभग सभी को पता हैं। तो आप ऑनलाइन भी खरीद सकते है जो की बहुत ही कम दामों में मिल सकता हैं। निर्भर करता है आपके ऊपर की कितने दामों और कितने अच्छे क्वालिटी का लेना चाहते हैं। मैंने इस दोनों प्रोडक्ट्स का लिंक निचे दे दिया है तो वहा से आपक खरीद सकते हैं।
यहाँ से ख़रीदे :
OTG Adapter Cable>>> Buy Now
USB LED Light>>> Buy Now
OTG और USB Light कैसे कनेक्ट करे
- अपने मोबाइल के चार्जिंग पिन में otg cable लगाए।
- अगर डायरेक्ट सपोर्ट नहीं कर करता है तो सेटिंग में जा कर otg enable करे।
- फिर usb light लगाए otg के सॉकेट में।
- इतना करते ही आपका लाइट जलना शुरू हो जायेगा।
इस लाइट को बिना otg के साथ आप अपने लैपटॉप में भी बड़ी आसानी से कनेक्ट सकते है। कनेक्ट करते ही आप इसे ऊपर निचे और दायी बायीं कर के सेट कर सकते हैं।
इस सेटअप को कनेक्ट करने के बाद आप आसानी से Whatsapp Video Call कर सकते हैं। बिना फ्रंट फ़्लैश के ही आप बहुत अच्छे लाइट के साथ वीडियो कालिंग का आनंद ले सकते हैं, कभी भी और कही भी तो इस जुगाड़ से आप अपना इस फ़्लैश लाइट के समस्या से मुक्त हो गए।
OTG और Usb Light के फायदे
- इसे कनेक्ट करने के बाद अंधेरे में विडियो कॉल कर सकते हैं।
- इसे आप मोड़ कर अपने पॉकेट में भी रख सकते हैं।
- ये लचीला (flexible) है, किसी तरीके से मोड़ सकते हैं। -
- ये सभी otg सपोर्ट होने वाला मोबाईल में कनेक्ट कर सकते है।
- इसे बहुत आसानी से अपने स्मार्टफोन और लैपटॉप में कनेक्ट।
ये पढ़े: मोबाइल व्लॉगिंग के लिए सबसे अच्छा ट्रिपॉड स्टैंड
OTG और Usb Light के नुकसान
- इस पिन को सावधानी से कनेक्ट करें, क्योंकि निचे के कुछ भाग बाहर निकलने से आपके सॉकेट पिन में खराबी आ सकता है।
- थोड़ा जल्दी बैटरी खतम होने का संभावना बढ़ सकता है।
- 2 से 3 घंटे लगातार वीडियो कॉल करने पर आपका मोबाईल गर्म हो सकता है।
- लैपटॉप में ऐसा करने से समस्या कम होने का संभावना है।
- कनेक्ट करने के बाद otg को ज्यादा हिलाए नहीं, हिलाने से मोबाईल का सॉकेट पिन खराब होने का चांस बढ़ जाता हैं।
ये भी पढ़े :
अगर ये ब्लॉग पढ़ कर अच्छा लगा तो कॉमेंट करके जरूर बताएं। इस से कुछ रिलेटेड सवाल है तो वो भी पूछ सकते हैं।
0 Comments