मेरे इस ब्लॉग में आपका स्वागत हैं. इस ब्लॉग में आपको फ्री में लोगो डिजाईन करना बताएँगे. तो ये लेख अंत तक पढने का कोशिश जरुर करे. ताकि आपको अच्छे से जानकारी मिले और खुद से लोगो बना पाए.
लोगो बनाने के लिए आपको एक स्मार्ट फ़ोन की जरुरी पड़ेगा और उसमे एक मोबाइल एप्लीकेशन का भी जरुरी पड़ेगा. अगर आपके पास मोबाइल नही है तो अपने फॅमिली या दोस्त के मोबाइल के माध्यम से भी बना सकते हैं.
लोगो बनाने के लिए एप्लीकेशन
इस पोस्ट में आपको दो एप्लीकेशन बताएँगे जो बहुत साधारण हैं लेकिन उसको सही तरीके से इस्तेमाल कर के जरुरी का काम कर सकते हैं.
कैनवा एप्लीकेशन – Canva Application
ये एप्प फ्री और पेड वर्शन में भी उपलब्ध हैं. लेकिन आप फ्री में भी बहुत अच्छे तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमे आप फोटो, लोगो, विडियो, और बहुत कुछ एडिटिंग कर सकते हैं, और इसका फायदा ये है की आप इसे मोबाइल और लैपटॉप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. मोबाइल में इस्तेमाल करने के लिए प्ले स्टोर से कैनवा एप्लीकेशन डाउनलोड करे. फिर ओपन करने के बाद इसमें अकाउंट बना ले ताकि जब भी आप एडिटिंग करेंगे तो आपका प्रोजेक्ट सेव हो जाये, और उसे नेक्स्ट टाइम के लिए उसे फिर से अच्छे से एडिटिंग में समय लगा के अच्छे से एडिट कर पाए.
इस एप्लीकेशन को ओपने करने के बाद निचे आपको होम, प्रोजेक्ट, कैनवा प्रो, मेनू और उस से थोड़ी उपर प्लस का निशान देखने को मिलेगा. उस पर क्लिक करने के बाद आपको ढेर सारे आप्शन भी देखने को मिलेगा. अपने हिसाब से लोगो बनाना चाहते है तो लोगो पर क्लिक करे, और फेसबुक, युटयूब जैसे बहुत विकल्प हैं जो आपको अच्छा और जिसके लिए बनाना चाहते हैं वो सेलेक्ट कर के एडिट कर सकते हैं. चाहे तो सर्च करके भी अपना जरुरी का प्रोजेक्ट माँगा सकते हैं.
बनाये हुए लोगो को कैसे डाउनलोड करे
लोगो बनाए के बाद जब आप उसे सेव या डाउनलोड करना चाहेंगे तो आपको फर्स्ट टाइम आपको डाउनलोड का आप्शन नही दिखेगा. क्यों की आप ये एप्प पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं. इसलिए निचे तक ये लेख पढ़े. लोगो बन जाने के बाद दायी तरफ उपर दो तीर का निशान बने मिलेगा. उस में से किसी एक पर क्लिक करे. जैसे आप उपर वाले तीर पर क्लिक करेंगे तो स्क्रीन पर निचे डाउनलोड का आप्शन मिलेगा. उस पर क्लिक करने के बाद JPG, PNG, और PDF देखने को मिलेगा उसमे से किसी एक पर क्लिक कर के डाउनलोड पर क्लिक करे आपका फाइल कुछ मिनटों में डाउनलोड होकर आपके डिवाइस में सेव हो जायेगा.
पिक्सेल लैब - PixelLab Application
पिक्सेल लैब ये एप्प मोबाइल के लिए बहुत अच्छे है. अच्छे इसलिए है की ये बहुत ही कम एमबी का एप्प है. और इसको इस्तेमाल करने के लिए इन्टरनेट की जरुरी नही लगता है. इसे बहुत आसानी से इतेमाल कर सकते हैं इसमें ज्यादा कठिन वाले काम नही हैं. इसमें लोगो, थंबनेल, कोट्स जैसे तस्वीर भी अच्छे से एडिट कर सकते है और उसके फोंट्स को भी रंगीन बना सकते हैं.
एडिटिंग कैसे करे
- प्ले स्टोर से पिक्सेल लैब डाउनलोड करे.
- पिक्सेललैब ओपन करे.
- अपना बैकग्राउंड चुने.
- न्यू टेक्स्ट पर दो बार क्लिक कर के अपना वर्ड लिखे.
- या उपर बायीं तरफ प्लस पर क्लिक कर के अपना टेक्स्ट, स्टीकर, शपेस, गैलरी जैसे आप्शन का चुन का अपना आइटम सेलेक्ट करे.
- निचे A पर क्लिक कर के वर्ड साइज़, कलर, फॉन्ट जैसे आप्शन को अच्छे तरीके से सजा सकते हैं. एक दो बार अभ्यास करने के बाद अच्छे तरीके से डिजाईन कर सकते हैं.
डिजाईन करने के बाद उसको सेव करने के लिए चौकुत जैसे प्लस के साइड में उसको क्लिक करके सेव एस इमेज करे. फॉर्मेट चुन कर सेव टूगैलरी करे. आपका इमेज सेव हो गया. ऐसे कर के आप बहुत अच्छे लोगो और इमेज पर टेक्स्ट लिख सकते हैं.
निष्कर्ष: इस पोस्ट में आपको लोगो और इमेज जैसे एडिटिंग सिखने को बताया गया हैं. मुझे आशा है आप ये पूरा लेख पढ़ कर आप अच्छे से अपने मोबाइल में डिजाईन कर सकते हैं. और इस से रिलेटेड कुछ पूछना हैं तो कमेंट कर के जरुर पूछे.
ये भी पढ़े:
बिना फ्रंट फ्लैशलाइट का WhatsApp video call कैसे करे
0 Comments